हमें बिजली दो, बिजली हम लेकर रहेगें प्रदेश सरकार होश में आओ हर घर को बिजली देने के बादे को पूरा करो के नारे के साथ हिन्डन नदी पुसता के आस-पास बसी कालोनियों के नागरिक का ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले बिजली मुख्यालय सैक्टर-16 नोएडा पर सोमवार 16 सितम्बर 2019 को 22 वें दिन भी धरना जारी रहा। ध" alt="" aria-hidden="true" />
रने को सीटू जिलाध्यक्ष व ग्रामीण विकास समिति के संयोजक कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक सरकार और जिला प्रशासन हमारी मांग को पूरा नहीं करेगा आन्दोलन जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता समिति के नेता लायक हुसैन ने किया और संचालन गोबिन्द सिंह ने किया धरने को जनवादी महिला समिति जिला सचिव आशा यादव, सामाजिक कार्यकर्ता उर्मीला चैधरी, आई0ए0एस0 एन0जी0ओ0 प्रमुख कुलदीप सिंह, ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, श्यामानन्द झा, हरीलाल पाल गोपी, रामजी यादव, बिज बिहारी पर्वत राजेश राठौर ओम प्रकाश शर्मा, रविन्द्र चैहान आदि ने सम्बोधित किया।
ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले बिजली मुख्यालय पर 22वें दिन भी धरना जारी रहा है