" alt="" aria-hidden="true" />
कल दिनाँक 07-09-2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक अभियुक्त से पूछताछ का वीडियों प्राप्त हुआ जिसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना पहासू महेश राठौर द्वारा एक अभियुक्त से पूछताछ की जा रही थी जिसमें अभियुक्त द्वारा थाना पहासू क्षेत्र में घटित लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता बतायी इसके बाबजूद तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पहासू महेश राठौर द्वारा अभियुक्त को भ्रष्टाचार पूर्ण आचरण करते हुए उक्त अभियुक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की तथा उसे थाने से ही छोड दिया गया। उक्त वीडियो की सत्यता के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा की गयी प्राथमिक छानबीन में भ्रष्टाचार के आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनाँक 08.09.2019 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एवं उपरोक्त प्रभारी निरीक्षक पहासू महेश राठौर के हमराह का0 आनन्द उपाध्याय एक ओडियो वायरल हुआ जिसमें उसके द्वारा पैसों के लेन देन की बात की जा रही है। उक्त प्रकरण की प्राथमिक जाँच में भ्रष्टाचार के आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा उक्त आरक्षी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रकरणों की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को सौपी गयी है।
थाना पहासू भ्रष्टाचार के आरोप में निरीक्षक महेश सिंह राठौर व आरक्षी आनन्द उपाध्याय को किया निलंबित