चंडीगढ़. पंजाब गवर्नमेंट और टूरिज्म डिपार्टमेंट चंडीगढ़ में श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर सुखना लेक में मल्टी मीडिया फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो करवाने जा रहा है। हांलाकि इसको रेगुलेट्री एंड पर 18 और 19 नवंबर को करवाया जाना था जिसको लेकर इन्विटेशन कार्ड में पब्लिश किया गया था।
लेकिन इस वक्त माइग्रेटरी बर्ड्स यहां पर आते हैं। साथ ही ये साइलेंस जोन है जिसके चलते फाॅरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने यहां इस ईवेंट को करवाने को लेकर इनकार कर दिया गया है।
डिपार्टमेंट से परमिशन न मिलने के चलते फिलहाल इस फ्लोटिंग लाइट एंड साउंड शो के लिए जगह तय नहीं है। ऑफिसर्स के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर ऑफिस से इसके लिए परमिशन और जगह के लिए कहा गया है।
जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इसको लेकर तय किया जाएगा कि कहां पर ये ईवेंट होगा। अब तैयारी ये कि गई है कि सुखना लेक आईलैंड जहां पर दिवाली के वक्त इसी तरह का लेजर शो करवाया गया था, वहीं पर ये शो करवाए जाने की तैयारी है। शाम 7 बजे से 7.45 बजे तक शो होगा जिसके बाद दूसरा शो 8.15 बजे से 9 बजे तक होगा।