चंडीगढ़. अब तक की चंडीगढ़ की सबसे महंगी हाउसिंग स्कीम फिलहाल लॉन्च होगी या नहीं, ये फाइनल नहीं हो पाया है। लेकिन इस स्कीम के तहत अभी जो रेट बोर्ड ने तय किए थे, उन्हें रिव्यू किया जाएगा। शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग में ये फैसला किया गया है कि इस स्कीम में जो रेट तय किए गए हैं, वे बहुत ज्यादा हैं।
इसमें कंस्ट्रक्शन, जमीन और मार्जिन प्रत्येक फ्लैट के हिसाब से दोबारा रिव्यूू किया जाना चाहिए। इकसे बाद ही इस स्कीम को लॉन्च करना चाहिए। मीटिंग में अभी तक जो डिमांड सर्वे इस स्कीम को लेकर किया जा रहा है, उसको लेकर भी स्टेटस रिपोर्ट रखी गई।
इसमें बताया गया कि अभी करीब 48 एप्लीकेशन बोर्ड को आॅनलाइन मिली है, जिन्होंने स्कीम में मकान खरीदने की इच्छा जताई है। बोर्ड मेंबर्स की तरफ से सीएचबी को कहा गया है कि जो मार्जिन कम करके रेट बनाए जाएं तभी इस स्कीम को लॉन्च करने का फायदा होगा।
492 फ्लैट्स बनेंगे, अभी ये रेट रखे हैं, रिव्यू करने के बाद कम किए जाएंगे
कैटेगरी ए, एचआईजी (हायर इनकम ग्रुप)
- 192 फ्लैट्स बनेंगे थ्री बेडरूम के
- 1.80 करोड़ रुपए होगा रेट 1 फ्लैट का
- 18 लाख रुपए अर्नेस्ट मनी डिपोजिट करनी होगी
कैटेगरी ए, एचआईजी (हायर इनकम ग्रुप)
- 192 फ्लैट्स बनेंगे थ्री बेडरूम के
- 1.80 करोड़ रुपए होगा रेट 1 फ्लैट का
- 18 लाख रुपए अर्नेस्ट मनी डिपोजिट करनी होगी
कैटेगरी सी, एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप)
- 120 फ्लैट्स वन बेडरूम के बनेंगे
- 95 लाख रुपए रेट होगा एक का
कैटेगरी डी, ईडब्ल्यूएस (इकनॉमिकल वीकर सेक्शन ग्रुप)
- 80 फ्लैट्स टू बेडरूम रूम के बनेंगे
- 50 लाख रुपए रेट होगा एक का